लखनऊ, अगस्त 25 -- -रॉकेट इंजनों में अब प्रेशर और फ्यूल के बहाव को जांचने वाले खास सेंसर लगाए जा रहे -बीबीएयू में अंतरिक्ष और रक्षा अनुप्रयोगों के लिए उच्च तापमान सामग्री पर आविष्कार, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास पर कार्यक्रम लखनऊ, संवाददाता। बीबीएयू में संस्थान नवाचार परिषद की ओर से अंतरिक्ष और रक्षा अनुप्रयोगों के लिए उच्च तापमान सामग्री पर आविष्कार, नवाचार और प्रौद्योगिकी विकास पर चर्चा हुई। यहां वैज्ञानिकों ने देश की ताकतवर मिसाइलों, आविष्कारों पर चर्चा हुई। मुख्य अतिथि सीएसआईआर-सेंट्रल इलेक्ट्रो केमिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, कारिकुडी, तमिलनाडु के सीनियर प्रिंसिपल साइंटिस्ट डॉ. जी. श्रीधर ने बताया कि इसरो के रॉकेट इंजनों में अब खास सेंसर लगाए जा रहे हैं, जो इंजन के अंदर प्रेशर और फ्यूल के बहाव को जांचते हैं। इससे वैज्ञानिकों को यह समझने म...