बांदा, मई 18 -- बांदा। संवाददाता झांसी से ट्रेन के जरिये नकली खोवा लाए जाने की शिकायत पर रविवार को खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारकर नकली खोवा बाजार ले जाते समय दो व्यापारियों को पकड़ लिया। खाद्य विभाग सहायक आयुक्त जेपी तिवारी के मुताबिक गिरवां थाना क्षेत्र के ग्राम स्योढ़ा निवासी दीपक के पास से 200 किलो और कृष्ण कुमार नाम के दूसरे व्यापारी के पास से 300 किलो नकली खोवा बरामद हुआ है। जब्त किए गए खोवा में मिलावट की आशंका है। उनका कहना है कि जब्त किया गया पूरा खोवा सील कर नगर कोतवाली ले जाया गया। जहां से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बरामद खोवा के नमूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। सहायक आयुक्त ने यह भी बताया कि खोवा दुग्ध उत्पादों की जगह सिंथेटिक और हानिकारक केमिकल्स से तैयार किया गया जान पड़ता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...