रायपुर, जुलाई 30 -- 500 करोड़ रुपए के कथित चिकित्सा आपूर्ति घोटाला मामले में ईडी ने बड़ा ऐक्शन लिया है। बुधवार सुबह ईडी ने छत्तीसगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी की है। यह छापेमारी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साथ ही कई जगहों पर की गई है। मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को ईडी ने छत्तीसगढ़ में रायपुर, दुर्ग और आसपास के कई सरकारी अधिकारियों, मेडिकल सप्लायरों और कुछ एजेंटों के यहां छापेमारी की है। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी पीएमएलए के तहत ईडी की जांच भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो द्वारा अप्रैल में दायर किए गए आरोप पत्र पर आधारित है, जिसमें 2023 में मेडिकल उपकरणों और केमिकल्स की खरीद में अनियमितता का मामला दर्ज किया गया था। यह मामला 6 लोगों को खिलाफ दर्ज किया गया था और बताया गया था कि इस कथित घोटाले से राजस्व का 550 करोड़ रुपए का घोटाला हुआ था...