भभुआ, मई 13 -- जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड के 600 से ज्यादा किसान खरीफ सीजन में करेंगे पांच प्रजाति के धान की रोपनी सामान्य धान 150-55 दिन व कम पानी वाले धान 115-20 दिन में होंगे तैयार ज्यादा दिन वाले धान की उपज 60-65 व कम दिन वाले की 40-45 क्विंटल 10 हजार क्यूबिक मीटर पानी का उपयोग एक एकड़ में हो रहा है 40 से 50 फीसदी कम पानी का उपयोग होगा नई विधि से खेती पर (डिफ्रेंशिएटर/पेज चार की लीड खबर) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। इस वर्ष कैमूर के किसान खरीफ मौसम में कम पानी व कम दिन में उपजने वाले धान की खेती करेंगे। ऐसी खेती करनेवाले किसानों की संख्या 600 से ज्यादा होगी। जंगल व पहाड़ से घिरे अधौरा प्रखंड के किसान 500 एकड़ में विभिन्न प्रजाति के धान उपजाएंगे। इसके लिए कृषि विज्ञान केंद्र इन किसानों को प्रशिक्षित करेगा और अपनी देखरेख में किसानों से ...