गिरडीह, मई 5 -- हृदय नारायण पाठक, गांडेय। गांडेय प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजना का लाभ धीरे-धीरे ग्रामीणों को मिलने लगा है। उक्त योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में आम की पैदावार बढ़ी है। साथ ही ग्रामीणों को स्थानीय क्षेत्र से कम लागत में आम प्राप्त हो रहे हैं। उक्त योजना के लाभुक आम बेचकर अच्छी आय प्राप्त कर रहे हैं। बता दें कि 2022 में सरकार ने मनरेगा एक्ट के तहत कुल तीन योजनाओं को धरातल पर उतारा है जिसमें एक योजना थी बिरसा हरित आम बागवानी योजना। उक्त योजना के तहत ग्रामीणों को अपने आधा एकड़ या फिर एक एकड़ जमीन में इमारती पेड़ और फलदार वृक्ष (आम का पौधा) लगाने का प्रावधान किया गया था। योजना के धरातल पर उतारने के बाद उक्त योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र की परती भूमि पर ग्रामीणों के द्वारा आम के पौधे लगाकर बगीचे तै...