जयपुर, अप्रैल 25 -- राजस्थान में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। प्रदेश के कई इलाकों में आज भीषण गर्मी और लू का प्रकोप बना रहेगा, जबकि शनिवार को तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक, कई जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।आज लू का प्रकोप, 44 डिग्री को छू सकता है पारा राजस्थान के कई जिलों में आज तापमान 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। जयपुर, बीकानेर, चूरू, सीकर, झुंझुनूं, नागौर और भरतपुर जिलों में लू चलने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि गर्म हवाओं के कारण दिनभर गर्मी से राहत मिलना मुश्किल रहेगा। स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच घर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है।कल तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी मौसम विभा...