प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 30 -- रानीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाने की पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से शुक्रवार शाम 50-50 हजार के दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार किया। एक हत्या और दूसरा मदरसे में फायरिंग करने के बाद फरार चल रहा था। रानीगंज थाना क्षेत्र के सराय भरतराय गांव में सड़क किनारे मानधाता के हरिहरपुर रामपुर निवासी 20 वर्षीय शिवम की 31 दिसंबर 2024 को तमंचा खरीद के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने हत्या का खुलासा कर चार लोगों को जेल भेजा लेकिन दिलीपपुर रतनमई का रहने वाला रणजीत सिंह उर्फ मेजर फरार चल रहा था। उस पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित होने के बाद रानीगंज पुलिस ने एसटीएफ के सहयोग से उसे शुक्रवार शाम गिरफ्तार कर लिया। रानीगंज के ही इमलीडांड मैनहा में बीते 19 फरवरी को मदरसे में आयोजित जलसे में कुछ लोगों ने दिनदहाड़े फायरिंग...