नई दिल्ली, अगस्त 17 -- हरतालिका तीज की तैयारियों में व्यस्त हैं। नई साड़ी की शॉपिंग करने वाली हैं और एज 45 प्लस हो चुकी है। माधुरी दीक्षित की तरह साड़ियों का सेलेक्शन करें। जिसे पहनकर हर मौके पर आप ना केवल खूबसूरत बल्कि ग्रेसफुल नजर आएंगी। गुलाबी साड़ी में माधुरी का लेटेस्ट लुक काफी ब्यूटीफुल है। इस तरह के लुक्स को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।टिश्यू की साड़ी मे माधुरी माधुरी दीक्षित का चार्म एजलेस है। उनके लुक्स पर आज भी फैंस मरते हैं। गुलाबी रंग की टिश्यू फैब्रिक की साड़ी में माधुरी अट्रैक्टिव दिख रही हैं। आप सोचती हैं कि टिश्यू फैब्रिक केवल यंग एज की वुमन पर जंचेगी तो जरा इस साड़ी के लुक को देख लें। प्लेन और स्लीक बॉर्डर की ये साड़ी खूबसूरत है। जिसे किसी भी एज ग्रुप की महिलाएं पहन सकती हैं।लाल साड़ी भी दिखेगी खूबसूरत उम्र ज्यादा हो गई तो...