कानपुर, जनवरी 21 -- चकेरी। जाजमऊ थाना पुलिस और एसटीएफ की संयुक्त टीम ने गांजा तस्कर और 50 हजार के इनामी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। आरोपित गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद से फरार चल रहा था। जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 23 नवंबर 2024 को एक डंपर से तलाशी के दौरान 18 कुंतल गांजा बरामद हुआ था। इसके साथ ही पुलिस ने स्कार्पियो से रास्ता पार करा रहे गिरोह के सदस्य पुंडलिक केंद्रे, संतोष यादव और मंगेश यादव को गिरफ़्तार करके जेल भेज दिया था। साथ ही मुख्य आरोपित आजमगढ़ के सिधारी के हेंगापुर निवासी राम सागर यादव पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। आरोपित गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद से फरार था। आरोपित के पुरानी चुंगी पर आने की सूचना एसटीएफ के जरिए मिली थी। इस पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए मंगलवार को उसे पुरानी चुंगी से गिरफ्तार किया ग...