बिजनौर, जुलाई 18 -- स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 की जारी रिपोर्ट के अनुसार 50 हजार से 3 लाख की मध्यम आबादी वाले शहरों में प्रदेश में बिजनौर नगर पालिका परिषद पहले स्थान पर चमकी है। बिजनौर नगर पालिका ने 10,081 अंकों के साथ प्रदेश में पहला और इस श्रेणी के देश के 100 शहरों में 29 वां स्थान हासिल किया है। इस श्रेणी में प्रदेश में मोदीनगर शहर दूसरे, हरदोई तीसरे, संभल चौथे और अमरोहा पांचवें स्थान पर रहा है। गुरुवार को जारी स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग रिपोर्ट 2024-25 के अनुसार 50 हजार से 3 लाख की आबादी वाली श्रेणी में देश के विभिन्न प्रांतों के 100 शहर सर्वें में शामिल रहे। अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि बिजनौर जनपद की बिजनौर नगरपालिका परिषद इस श्रेणी में देश में 29 वें तथा उत्तर प्रदेश में पहले स्थान पर रही है। बिजनौर का स्कोर 10,081 अंक रहा ह...