नवादा, जून 5 -- पकरीबरावां, निज संवाददाता नवादा जिले के पकरीबरावां प्रखंड अंतर्गत धमौल स्थित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (एपीएचसी) सह हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर धमौल की स्थिति ठीक नहीं है। सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं, फिर भी यह स्वास्थ्य केंद्र सुविधाओं के अभाव और डॉक्टरों व कर्मियों की कमी के कारण लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने में सफल नहीं हो रहा है। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रहने के बाद भी यहां के लोगों को इलाज के लिए इधर- उधर भटकना पड़ रहा है। लोगों की मानें तो कभी भी यहां के लोगों को स्वास्थ्य केंद्र से उतना लाभ नहीं मिल पाया, जितना मिलना चाहिए था। अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धमौल तीन जिलों की सीमा पर अवस्थित है। यह अलग बात है कि यह नवादा जिला के...