मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 12 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। 50 हजार से अधिक बच्चों की पढ़ाई पर 'पानी' फिर गया है। जिले के औराई, कटरा, गायघाट समेत विभिन्न प्रखंडों में बाढ़ ने बच्चों की पढ़ाई का रास्ता रोक दिया है। दूसरी ओर जिले के दर्जनों स्कूलों में चुनाव के कारण बच्चों की पढ़ाई ठप हो गई है। कई स्कूलों में पुलिस बल के आवासन के कारण पढ़ाई बंद है। दर्जनों स्कूलों के 60 फीसदी से अधिक शिक्षक चुनावी ट्रेनिंग में है। इन स्कूलों के बच्चों को अन्य स्कूल से संबद्ध करने का निर्देश भी अभी तक हवा हवाई ही है। जिले में तीन दर्जन से अधिक स्कूलों में आवासन बनाया गया है। इन स्कूलों के बच्चों और शिक्षकों को पास के स्कूल से टैग करने का निर्देश दिया गया था। अबतक केवल औराई से आधा दर्जन स्कूल के बच्चों को टैग करने की सूची दी गई है, लेकिन ये बच्चे संबद्ध स्कूल में...