बेगुसराय, दिसम्बर 2 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्मित मटिहानी प्रखंड की गोरगामा पंचायत और बलिया प्रखंड की परमानन्दपुर पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क बदहाली की चरम स्थिति पर पहुंच चुकी है। करीब 50 हजार से अधिक आबादी को जोड़ने वाली यह महत्वपूर्ण सड़क अब जगह-जगह गड्ढों में तब्दील हो गई है। इसकी जर्जर हालत से स्थानीय लोगों में गहरी नाराजगी व्याप्त है। गोरगामा पंचायत के पूर्व मुखिया शंकर सिंह, जदयू युवा जिला अध्यक्ष पंकज कुमार राय, पंसस बुलबुल देवी आदि ने बताया कि यह सड़क योजना वर्ष 2017-2022 के बीच स्वीकृत हुई थी। निर्माण कार्य वर्ष 2022 में पूरा हुआ। लेकिन निर्माण के कुछ ही माह बाद सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आए। उनका आरोप है कि संवेदक द्वारा निर्माण के दौरान गुणवत्ता की अनदेखी की गई। मरम्मत कार्य भी केव...