मऊ, जनवरी 30 -- दोहरीघाट। मौनी अमावस्या पर कस्बे के रामघाट पर बुधवार को आस्था का महाकुम्भ उमड़ पड़ा। हर वर्ष से दोगुना श्रद्धालु स्नान करने पहुंचे। लगभग 50 हजार से अधिक की संख्या में श्रद्धालुओं ने सरयू नदी में मौन होकर आस्था की डुबकी लगाई। साथ ही दान-पुण्य करते हुए मंदिरों में पूजन-अर्चन किया। इसके बाद आयोजित मेले में जमकर खरीदारी की। वहीं, श्रद्धालुओं की आस्था इतनी भारी थी कि ठंड को मात देते हुए हजारों की संख्या में स्नान के लिए घाट पर उमड़ पड़े। मंदिरों शिवालयों में भी पूरे दिन दर्शन-पूजन होते रहे। कस्बे के एकमात्र बचे रेत के रामघाट पर बुधवार की मध्य रात्रि से ही स्नानार्थियों का रेला आने लगा। स्नान का सिलसिला चार बजे भोर से स्नान का शुरू हुआ, जो पूरे दिन चलता रहा। सरयू माता की जयकारे से जहां पूरा नगर भक्तिमय बना हुआ था, वहीं स्नानार्थ...