कानपुर, जून 24 -- कानपुर। जूही बंबुरहिया व आसपास के क्षेत्र की करीब 50 हजार की आबादी को कई साल से पीने के लिए दूषित पानी मिल रहा है क्योंकि पेयजल पाइप लाइन में 15 से अधिक स्थानों लीकेज है। लीकेज के चलते पेयजल लाइन में सीवर का पानी चला जाता है, जो घरों में सप्लाई हो रहा है। जल निगम जूही बंबुरहिया क्षेत्र में जलापूर्ति करता है। मेट्रो के निर्माण के दौरान कई जगहों पर पेयजल पाइल लाइन डैमेज हो गई थी। बड़े लीकेज की मरम्मत जल निगम तो कर लिया, लेकिन छोटे लीकेज की मरम्मत नहीं किया। लिहाजा, घरों में दूषित व बदबूदार जलापूर्ति हो रही है। बीते दिनों एक स्थान पर पाइप लाइन की मरम्मत जल निगम ने कराया था, जिसके बाद कुछ घरों तक पानी पहुंचने लगा था। 15 से अधिक इलाके ऐसे हैं, जहां लोगों को गंदा पानी ही नसीब हो रहा है। जल निगम के एक्सईएन प्रवीण कुमार यादव का ...