मैनपुरी, अक्टूबर 28 -- कुरावली (मैनपुरी)। कस्बा स्थित मंडी में कारोबारी से 50 हजार रुपये लूटकर भागे बदमाशों से पुलिस और एसओजी टीम की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश की टांग में गोली लगी और वह वहीं गिर पड़ा। उसका दूसरा साथी भाग निकला। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बदमाश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस पिछले 2 महीने से प्रयास कर रही थी। रात 1 बजे नहर पल पर मुठभेड़ के दौरान इसे गिरफ्तार किया गया। कस्बा कुरावली स्थित मंडी में दो माह पूर्व कारोबारी अनिल कुमार से 50 हजार रुपये की लूट की घटना को बाइक सवार दो बदमाशों द्वारा अंजाम दिया गया था। इस घटना में कुरावली की गिहार बस्ती निवासी आशू गिहार पुत्र सुनील बिहार का नाम सामने आया। इसके बाद से ही पुलिस इसकी तलाश में थी। सोमवार की रात मुखर्जी सूचना पर पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नगला...