लखनऊ, मई 20 -- इटौंजा के इंटरनेशनल स्कूल चांदपुर खानीपुर में रविवार को आयोजित नवोदय विद्यालय समिति में गैर शिक्षण पदों की भर्ती परीक्षा में पकड़े गए साल्वर सनोज कुमार ने अभ्यर्थी से 50 हजार रुपये में सौदा तय किया था। यह राजफाश पुलिस टीम की पूछताछ में हुआ। पुलिस अब पता कर रही है कि कहीं किसी गिरोह से तो नहीं जुड़ा था। इंस्पेक्टर मारकंडेय यादव के मुताबिक गिरफ्तार सनोज आगरा के एत्माउद्दौला इलाके के दरववेश नंदला का रहने वाला है। उसे अभ्यर्थी रामपाल के स्थान पर परीक्षा देते रविवार को पकड़ा गया था। रामपाल एत्माउद्दौला के हरकेशी का रहने वाला है। पूछताछ में सनोज ने बताया कि वह बीएड की पढ़ाई कर रहा है। उसे बीएड की फीस जमा करनी थी। इस बीच रामपाल से किसी के माध्यम से उसकी मुलाकात हुई। रामपाल ने अपने स्थान पर परीक्षा देने के लिए कहा था। इस पर उससे 50...