मेरठ, अक्टूबर 10 -- खरखौदा में भाजपा के पूर्व मंत्री जयपाल सिंह के भतीजे प्रवीण का होटल है। ढाबा चलाने के लिए पुलिस पर 50 हजार रुपये की मांग पूरी न करने पर थर्ड डिग्री देने का आरोप लगाया है। एसएसपी से शिकायत कर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। नालपुर निवासी कपिल शर्मा ने बताया उसने गांव के प्रवीण से मामा शुद्ध भोजनालय ढाबा किराए पर ले रखा है। आरोप है तीन अक्टूबर को धीरखेड़ा चौकी पर तैनात दरोगा कुछ पुलिस कर्मियों के साथ ढाबे पर पहुंचा। ढाबे का संचालन करने के नाम पर 50 हजार रुपये मांगे। आरोप है कि दरोगा ने ढाबा संचालक और कर्मचारियों से मारपीट की और जीप में डालकर थाने ले गया। थाने में उन्हें थर्ड डिग्री दी। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़ित पक्ष ने शिकायती पत्र दिया। एसपी देहात और सीओ किठौर ने गुरुवार शाम थाने पहुंचकर मामले ...