हापुड़, मई 19 -- कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला गढ़ी पैंदापुरी निवासी युवती की आरोपी 50 हजार रुपये की मांग करने लगा। रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर आरोपी ने युवती की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस में दर्ज मुकदमे में मोहल्ला गढ़ी पैंदापुरी निवासी युवती ने बताया कि लंबे समय से शाहरुख के यहां पर तकिए व चादर की सिलाई का काम करती है। लगभग एक साल से युवती शाहरुख के साथ रिलेशनशिप में है। वहीं मोहल्ले का तालिब भी काम करता है। तालिब ने अपने मोबाईल फोन से चोरी से वीडियो बना ली और संबंध बनाने का दवाब बना रहा था। विरोध करने पर वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस...