सीतामढ़ी, फरवरी 25 -- लौकही, निसं। फुलपरास से किसनी पट्टी गांव के राम नरेश सिंह से बदमाशों ने 50 हजार रुपए छीन लिया या वे ठगी का शिकार हुए पुलिस अनुसंधान में जुट चुकी है। श्री सिंह ने फुलपरास थाना में आवेदन दिया है कि वह स्टेट बैंक से 50 हजार रुपए निकाल कर बाहर आया तो बाइक सवार बदमाश रुपयों से भरा झोला लेकर भाग गया। मामले में संपर्क करने पर फुलपरास के डीएसपी सुधीर कुमार ने बताया कि वह व्यक्ति ठगी का शिकार हुआ है। अब तक के अनुसंधान में यह बात आ रही है कि ठग गिरोह द्वारा 50 हजार के बदले दो लाख रुपए देने की बात कही। ठग ने जो राशि दिया वह कागज का बंडल था। डीएसपी ने कहा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। बदमाशों को पकड़ने के लिए तकनीकी सेल की मदद भी ली जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...