कौशाम्बी, मई 26 -- सिराथू, हिन्दुस्तान संवाद फिरौती मांगने के इरादे से किशोर का अपहरण करने के मामले में फरार चल रहे 50 हजार रुपये के इनामी बदमाश को रविवार रात यूपी एसटीएफ व सैनी थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसका चालान कर दिया गया है। इस घटना में शामिल चार अन्य आरोपी पहले ही जेल जा चुके हैं। सैनी थाना क्षेत्र के पहाड़पुर कोदन गांव निवासी भारत लाल विश्वकर्मा का 13 वर्षीय बालक प्रतीक उर्फ रितिक पांच अप्रैल की रात बाबा राम शिरोमणि विश्वकर्मा के साथ घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। इस दौरान बदमाशों ने उसका अपहरण कर लिया था। तत्कालीन एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने घटना की गंभीरता को देखते हुए आननफानन चार पुलिस टीमों का गठन किया था। पुलिस टीम ने घटना की सुबह ही मुठभेड़ में तीन अपहर्ताओं को गिरफ्तार कर किशोर को सकुशल बरामद कर लिया था। ...