मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के मोतीझील पीएन राय गली की रहने वाली एक विवाहिता अपने घर से 50 हजार नकद और एक लाख रुपए का आभूषण लेकर फरार हो गई। उसके पति ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। एफआईआर में महिला के पति ने बताया कि 15 जून की सुबह उसके बेटे ने फोन पर बताया कि मम्मी घर पर नहीं है। उसके बाद उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया। इस दौरान घर के सामने रहने वाली एक लड़की ने बताया कि सहारनपुर फर्नीचर दुकान में काम करने वाला कर्मी मो. जुबैर हमेशा मोबाइल पर पत्नी से बातचीत करता था। उसी के साथ फरार हो गई है। तब अपने घर की तलाशी ली तो पता चला कि कमरे से 50 हजार रुपये और एक लाख रुपये के आभूषण भी नहीं है। नगर पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में महि के किसी दूसरे राज्य में छिपे होने क...