औरंगाबाद, अक्टूबर 3 -- आगामी विधानसभा चुनाव में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 50 हजार रुपए से अधिक लेकर घूमने के दौरान पकड़े जाने पर उससे संबंधित दस्तावेज दिखाने होंगे। यदि दस्तावेज नहीं दिखाए जाते हैं तो राशि को जब्त किया जाएगा और इसकी सूचना आयकर विभाग को दी जाएगी। शुक्रवार को औरंगाबाद कलेक्ट्रेट स्थित नगर भवन में पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया। इसमें उड़नदस्ता दल के पुलिस पदाधिकारी और दंडाधिकारी के अलावा स्टैटिक निगरानी टीम के पुलिस पदाधिकारी और कर्मी शामिल रहे। उप निर्वाचन पदाधिकारी मो. गजाली ने विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराई। उन्होंने 24 घंटे कार्यरत रहने वाली टीम को जानकारी दी। कहा कि एक वीडियोग्राफर, तीन जिला सशस्त्र पुलिस बल और एक पुलिस पदाधिकारी उड़नदस्ता दल के रूप में काम करेंगे। अवैध राशि के वितरण,...