पलामू, सितम्बर 7 -- झारखंड में गरीबी के चलते एक महीने के बच्चे को उसके पिता ने 50 हजार रुपये में बेच दिया था। मामला सामने आते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस मामले पर संज्ञान लिया। सीएम ने संज्ञान लेते हुए पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए और बच्चे को बरामद कर लिया गया। यह घटना पलामू जिले के लेस्लीगंज क्षेत्र की है। लेस्लीगंज सर्किल ऑफिसर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि दंपति ने गरीबी के चलते अपने नवजात बेटे को एक दूसरे दंपति को बेच दिया। मामला उजागर होते ही जिला प्रशासन ने परिवार की मदद के लिए 20 किलो राशन दिया।माता-पिता की मजबूरी अपने बच्चे को दलाल से बेचने वाले पिता ने जो बताया वो हैरान कर देने वाला है। बच्चे के पिता रामचंद्र राम ने कहा कि मेरे पास न तो इलाज के लिए पैसे थे और न ही बच्चों के लिए भोजन का इंतजाम कर सकता था। रामचं...