भभुआ, अप्रैल 19 -- बिहार के कैमूर जिले में अवैध संबंध के चलते हुई एक शख्स की हत्या का पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। मोहनिया के रामगढ़ स्थित गांव में पिछले दिनों 50 साल के भोगा बिंद की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस केस में भोगा की पत्नी के प्रेमी मुन्ना पांडेय को गिरफ्तार किया है। पुलिस के सामने उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। मुन्ना ने बताया कि उसने भोगा को मरवाने के लिए उत्तर प्रदेश से दो सुपारी किलर को 50 हजार रुपये देकर बुलाया था। मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया कि बीते बुधवार को राजेश बिंद ने अपने पिता भोगा बिंद की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। उसने मुन्ना पांडेय और उसके साथियों पर हत्या का आरोप लगाया। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और मुन्ना पांडेय के ठिकानों पर छापेमारी कर उसे गिरफ्त...