बलिया, जुलाई 1 -- बांसडीहरोड, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन के विवाद में पड़ोसी ने दुकानदार की हत्या की सुपारी दी थी। सौदा 50 हजार रुपये में तय हुआ था, जबकि उसने एडवांस के रुप में बदमाशों को सात हजार रुपये दे दिया था। शेष पैसा काम पूरा होने के बाद देने का वादा किया था। मंगलवार को इस घटना में शामिल एक किशोर समेत चार बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पुलिस ने खुलासा किया है। केस दर्ज कर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों का चालान कर दिया। इलाके के डूमरी निवासी और कपड़ा दुकानदार 35 वर्षीय रणजीत प्रसाद को शनिवार को प्रावि टघरौली के पास बदमाशों ने धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। उनके भतीजा मुकेश की तहरीर पर केस दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही थी।े पुलिस ने मंगलवार को डूमरी निवासी बबलू वर्मा व इमरान अंसारी, परिखरा निवासी सुजीत गुप्ता उर्फ संटू तथा एक नाबालिग आरोप...