नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से संचालित बिहार सिपाही चालक भर्ती परीक्षा में पास कराने के लिए तीन लाख रुपए में सौदेबाजी सामने आई है। बुधवार को हुई परीक्षा में मुजफ्फरपुर और दरभंगा से दूसरे के बदले परीक्षा दे रहे दो फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए। अब बड़े पैमाने पर सॉल्वर बैठाने की आशंका जताई जा रही है। मुजफ्फरपुर में जिला स्कूल सेंटर पर फर्जी परीक्षार्थी धरा गया। पेपर लीक में गिरफ्तार संजय कुमार प्रभात से इनका कनेक्शन बताया जा रहा है। हालांकि, पुलिस इसकी छानबीन कर रही है। गिरफ्तार परीक्षार्थियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक होटल में छापेमारी कर जहानाबाद के परीक्षार्थी रंजीत कुमार और सेटर अरवल के मनीष कुमार को गिरफ्तार किया है। रंजीत को परीक्षा पास कराने के लिए मनीष ने तीन लाख रुपए लिए थे। उसकी जगह पटना के मसौढ़ी के स्कॉलर संत...