हापुड़, मई 6 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली युवती ने अपने प्रेमी पर फोटो वायरल करने की धमकी देकर पचास हजार रूपये मांगने का आरोप लगाया है। पीडि़ता की तहरीर पर आरोपी युवक और उसकी मां पर रिपोर्ट दर्ज हुई, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। बीए में पढ़ाई करने वाला छात्रा ने बताया कि उसका मेरठ के मवाना में रहने वाले शुभम से प्रेम प्रसंग था। इस बारे में दोनों के परिजनों को भी मालूम था, लेकिन कुछ दिन पहले आरोपी शुभम ने अपने भाई रजत और मां पूनम के साथ मिलीभगत कर उसके फोटो वायरल करने की धमकी दी। पीडि़त ने बताया कि आरोपी युवक ने 50 हजार रूपये मांगे हैं, न देने पर एडिट हुए फोटो वायरल करने की धमकी दी। जब उसको 50 हजार रूपये न देने पर फोटो वायरल कर दिए। पीडि़ता का आरोप है कि युवक शुभम ने कहा कि वह साऊदी में हैं, जो लगातार धमकी दे रहा है। जिसमें...