बाराबंकी, मई 14 -- देवा शरीफ। स्थानीय देवा एकता गेट के समीप स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से सोने के तीन सिक्कों को लेकर बाइक सवार भाग निकले। गायब सिक्कों की कीमत लगभग तीन लाख रुपये बताई जा रही है। बुधवार की शाम हुई इस घटना के बाद से कस्बा में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहंुची पुलिस फरार टप्पेबाजों की तलाश में जुट गई। हालांकि पुलिस की घेरेबंदी के बाद भी बाइक सवार युवकों का पता नहीं चल पाया। पीड़ित दुकानदार ने इस मामले में थाने में लिखित तहरीर दी है। पचास हजार रुपये अग्रिम देकर युवकों ने लिया था झांसे में: घटना को अंजाम देने के पहले टप्पेबाज युवकों ने पूरी प्लानिंग की थी। बताते हैं कि मंगलवार को कस्बा स्थित सर्राफ की दुकान पर एक व्यक्ति आया था। टप्पेबाज युवक ने सराफा कारोबारी के कर्मचारी पंकज सोनी को प्लानिंग के तहत दस ग्राम के सोने के सिक्के क...