रुद्रपुर, जुलाई 18 -- सितारगंज। सितारगंज नगरपालिका की स्वच्छता रैंकिंग में सुधार हुआ है। 20 से 50 हजार तक की आबादी वाले शहरों में जनपद में सितारगंज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जबकि प्रदेश में पांचवां स्थान है। पिछले साल राष्ट्रीय स्तर पर 3690 रैंक थी, इस बार 846 आई है। ईओ प्रतिभा कोहली ने बताया कि नगरपालिका की टीम ने बेहतर कार्य करते हुए स्वच्छता में बड़ा सुधार किया है। पालिकाध्यक्ष सुखदेव सिंह ने इस उपलब्धि के लिए नगरवासियों व कर्मचारियों को बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...