कौशाम्बी, मई 20 -- चार करोड़ के कॉपर लदे ट्रेलर को लूटकर चालक की हत्या करने वाले फरार 50 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए बदमाश के साथी को पुलिस ने शनिवार को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया था। इस लूटकांड का एक आरोपी अभी भी फरार है, उसकी तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। कोखराज के ककोढ़ा के बसेरा ढाबा के समीप में 16 मई की रात को राजस्थान के अजमेर के जगपुरा निवासी साबरमल मीणा (40) की लाश मिली थी। उसके सीने और पेट में गोली मारी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि साबरमल मीणा गुजरात से ट्रेलर में चार करोड़ का कॉपर लादकर गुजरात के लिए निकला था। अर्टिंगा कार सवार बदमाशों ने कोखराज थाना क्षेत्र के बरीपुर गांव के समीप चालक को बंधक बनाकर ट्रेलर लूट लिया था। इसके बाद चालक की हत्या कर ट्रेलर को कानपुर के कबाड़ी के यहां...