देवरिया, जून 30 -- देवरिया, निज संवाददाता। देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के पटनवापुल से शनिवार की देर शाम प्रयागराज यूनिट की एसटीएफ और रामपुर कारखाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 50 हजार के इनामी गैंगस्टर को दबोच लिया। सदर कोतवाली में गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज होने के बाद से ही वह फरार चल रहा था। डीआईजी गोरखपुर ने उसकी गिरफ्तारी के लिए इनाम घोषित किया था। आजमगढ़ जिले के रौनापार थाना क्षेत्र के हिनरई गुल्लीगढ़ निवासी तैयब पुत्र नेयाज गिरोह बनाकर पशु तस्करी करता था। सदर कोतवाली पुलिस ने उसके विरुद्ध वर्ष 2020 में पशु तस्करी का केस दर्ज किया था। फिर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की थी। तब से वह फरार चल रहा था। पुलिस ने तैयब की गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश भी दी थी, लेकिन सफलता नही मिली। उसके बाद डीआईजी ने उस पर 50 हजार का इनाम घोषित कर दिया...