गोरखपुर, जून 24 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। राजघाट थाना क्षेत्र के एक युवक से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोप है कि पीड़ित ने जब रंगदारी देने से इनकार किया तो आरोपियों ने पिस्टल दिखा कर उसके साथ हाथापाई की। बसन्तपुर तकिया के रहने वाले पीड़ित रवि सहानी की तहरीर पर राजघाट पुलिस ने अमन सहानी पुत्र दिनेश सहानी निवासी बसन्तपुर घसियारी व महेवा के रहने वाले मोनू निषाद उर्फ राहुल और सोनू निषाद उर्फ शिवकुमार पुत्र जोगिन्दर निषाद पर केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित रवि सहानी ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि शुक्रवार की रात करीब 9:15 पर अपने छोटे भाई रमन व विशाल के साथ घंटाघर से अपने घर जा रहे थे तभी रास्ते में बसन्तपुर में एक दुकान के सामने अमन सहानी, मोनू निषाद उर्फ राहुल ने उन्हें रोक लिया। बताया कि अमन सहा...