जमशेदपुर, फरवरी 23 -- मानगो पुलिस ने ब्राउन शुगर बेचने में तीन युवकों को शनिवार सुबह गिरफ्तार कर लिया। तीनों हिस्ट्रीशीटर हैं। इनमें दो सीतारामडेरा के रहने वाले है और एक जुगसलाई का रहने वाला है। आरोपियों में सीतारामडेरा का रॉकी मुखी (27), आकाश मुखी (20) और जुगसलाई का रहने वाले मो. सरफराज उर्फ तिल्ली शामिल हैं। इनके पास से 30 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली, जिसकी कीमत करीब 50 हजार रुपये है। ब्राउन शुगर बेचने में इस्तेमाल किए जाने वाले दो मोबाइल और ब्राउन शुगर बेचकर मिले 1600 रुपये नगद भी बरामद किया गया। शनिवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कांफ्रेंस कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुछ समय पूर्व मानगो के जवाहरनगर रोड नंबर 6 में ब्राउन शुगर ब्रिकी की सूचना मिली थी। इसके लिए सिटी एसपी ने नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल...