आगरा, दिसम्बर 8 -- डब्ल्यूडब्ल्यूएफ-इंडिया व स्वस्थ गंगा नदी बेसिन के लिए चंबल-यमुना कार्यक्रम जो की जेनपैक्ट के द्वारा सहायता प्राप्त है पर काम कर रहा है। इस पहल के तहत, डब्ल्यूडब्ल्यूएफ इंडिया ने उत्तर प्रदेश सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग और कासगंज जिला प्रशासन के साथ साझेदारी की है। इससे मोहनपुर डिस्ट्रीब्यूटरी नहर (निचली गंगा नहर का एक भाग) के नहर कमांड क्षेत्र में बेहतर कृषि जल प्रबंधन प्रथाओं का प्रदर्शन किया जा सकेगा। जिले में काली नदी और स्थानीय आर्द्रभूमि सहित मीठे पानी के संसाधनों को पुनर्जीवित किया जा सकेगा। जलवायू परिवर्तन डब्लू डब्लू एफ इंडिया के निदेशक सौरभ भारद्वाज ने समझाया और विभागों के हिसाब से बताया कि कासगंज जिले में कैसे प्रभाव पड़ रहा है और इस प्रभावों से बचने की संस्तुतियों को क्रमवार समझाया l आद्र भूमि एवं नदियां नई द...