मऊ, अगस्त 19 -- घोसी। कोतवाली अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा बेला सुल्तानपुर में एक निजी फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर 50 हजार रुपये का लोन दिलाने का लालच देकर जालसाज ने कई महिलाओं के खाते से हजारों रुपये निकाल लिए। खाते का बैलेंस जांचने पर महिलाओं को ठगी की जानकारी हुई। महिलाओं ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा बेला सुल्तानपुर में एक सप्ताह पूर्व विगत रविवार को पहुंचा एक जालसाज अपने आप को मधुबन की एक फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी बताकर गांव की कई महिलाओं को 50 हजार रूपये का आसान लोन दिलाने का आश्वासन दिया। महिलाओं से आधार कार्ड और बायोमिट्कि डिवाइस पर अंगूठे का निशान ले लिया और खाते में लोन का पैसा आने का आश्वासन देकर चला गया। दो दिन बाद एक महिला के मोबाइल पर पांच हजार रूपये खाते से आहरि...