खगडि़या, अगस्त 3 -- खगड़िया । नगर संवाददाता पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर 50 हजार के इनामी सिंटु यादव सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। एसटीएम व जिले की चौथम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए बदला बांध से जिले के टॉप टेन बदमाशों में शामिल 50 हजार के इनामी बदमाश सिंटु यादव को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार इनामी बदमाश जिले के चौथम थाना क्षेत्र के फर्रेह गांव निवासी छत्री यादव का पुत्र सिंटु यादव बताया जा रहा है। एसपी राकेश कुमार ने शनिवार को आपे कार्यालय में प्रेस कंाफ्रेंस आयोजित कर बताया कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही थी, लेकिन वह पुलिस की नजरों से बचकर भाग रहा था। एसटीएफ व चौथम पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए सिंटु यादव केा गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक मोबाइल व एक बाइक भी जब्त ...