नवादा, मई 12 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। 50 हजार के इनामी अपराधी मुकेश कुमार उर्फ मुकेश डॉन को पुलिस ने नेमदारगंज से गिरफ्तार कर लिया। तकनीकी व मानवीय आसूचना की मदद से पुलिस ने थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव से उसे शनिवार की देर रात दबोच लिया। मुकेश नेमदारगंज थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव के प्रभु यादव का बेटा बताया जाता है। वह हत्या के एक मामले में पिछले 05 माह से अधिक समय से फरार चल रहा था। पुलिस लगातार उसका पीछा कर रही थी। परंतु वह पुलिस से बचने के लिए अपना ठिकाना बदल रहा था। मुकेश डॉन पर कुल 10 मामले जिले के विभिन्न थानों में दर्ज हैं। इनमें हत्या, अपहरण, एससी/एसटी, छेड़खानी, मारपीट व मद्य निषेध से जुड़े मामले शामिल हैं। उसकी गिरफ्तारी पर पुलिस द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। छापेमारी में रजौली एसडीपीओ गुलशन कुमार की मॉनिट...