खगडि़या, मार्च 19 -- खगड़िया । हिन्दुस्तान संवाददाता जिले की मानसी पुलिस व डीआईयू की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 50 हजार के इनामी बदमाश मनखुश कुमार यादव को दो देसी कट्टा व 12 कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार इनामी बदमाश जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के कैंजरी गांव निवासी प्रमोद यादव का पुत्र है। एसपी राकेश कुमार ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर कहा कि गिरफ्तार कुख्यात मनखुश पर 50 हजार का इनाम घोषित किया गया था। इसके विरुद्ध जिले के बेलदौर थाना में हत्या, हत्या का प्रयास, पुलिस पर हमला, रंगदारी, आर्म्स एक्ट जैसे क़ई गंभीर मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि मानसी थाना क्षेत्र के अमनी गांव के बीस बिघ्घी बहियार से गिरफ्तारी के बाद तलाशी में दो देसी कट्टा, 12 कारतूस, एक बिन्डोलिया व एक मोबाइल बरामद किया गया। गिरफ्तारी के बाद मानसी...