लखीमपुरखीरी, अगस्त 5 -- मितौली, संवाददाता। गौकशी के मामले में 2 साल से फरार चल रहे एक शातिर अपराधी को मितौली पुलिस व स्वॉट टीम ने एक मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा है। उसके कब्जे से एक अवैध असलहा व कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है। आरोपी वर्ष 2023 से चंदौली से वांछित चल रहा था। पुलिस को यह कामयाबी मुखबिर की सूचना पर मिली है। क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि चंदौली के थाना सैयद राजा में गौकशी के 2023 के मामले में लखीमपुर खीरी के मझगई थाना क्षेत्र के गुलरा टांडा निवासी इरफान पुत्र खानू वांछित चल रहा था। 2 सालों से पुलिस को उसकी तलाश थी। इसी बीच प्रभारी निरीक्षक थाना मितौली शिवाजी दुबे को मुखबिर से सूचना मिली की वांछित 50 हजार का इनामी इरफान मितौली में देखा गया है। वह इस समय पहचान छुपाकर मितौली में ही रह रहा है। इस पर एसएचओ ने स्वॉ...