मऊ, मार्च 11 -- घोसी (मऊ)। नाबालिग किशोरी को भगा ले जाने वाले अभियुक्त को शरण देने के मामले में फरार 50 हजार के इनामी अभियुक्त को एसटीएफ लखनऊ और घोसी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को संयुक्त छापेमारी करके नगर क्षेत्र के बस स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। कोतवाली अंतर्गत पूनापार निवासी मनीष के ऊपर आरोप है कि 5 मार्च 2023 की रात करीब 11 बजे एक नाबालिग को उसके घर से बहला-फुसलाकर भगा ले गया था। परिजनों ने अपहरण का आरोप लगाते हुए उसके ऊपर मुकदमा पंजीकृत कराया था। पुलिस की विवेचना में प्रकरण प्रकाश में आया कि आरोपित नाबालिग को लेकर गांव के ही अजीत के साथ किराये के कमरे पर दिल्ली में रह रहा था। कोतवाली पुलिस टीम ने अजीत के विरुद्ध शरण देने के आरोप में मुकदमा पंजीकृत करते हुए तलाश शुरू कर दिया था, लेकिन उसक...