पटना, मई 22 -- उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा है कि प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लगभग 50 हजार करोड़ लागत की जिन 430 योजनाओं की घोषणा की, उन सभी योजनाओं पर जून के पहले सप्ताह से 15 अगस्त तक काम शुरू हो जाएगा। सम्राट चौधरी बुधवार को मुख्यमंत्री की घोषणाओं से सबंधित स्कीमों की प्रगति की समीक्षा कर रहे थे। मुख्य सचिवालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित बैठक में उपमुख्यमंत्री ने संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव एवं सचिव को कार्यारम्भ से संबंधित बाधाएं दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में सभी प्रमंडलीय आयुक्त एवं जिलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। योजना एवं विकास विभाग द्वारा प्रगति यात्रा से संबंधित स्कीमों की विभागवार ताजा स्थिति का प्रस्तुतीकरण दिया गया। यह भी पढ़ें- प्रगति यात्रा के वादे स...