लोहरदगा, नवम्बर 14 -- लोहरदगा, संवाददाता। जीव दया फाउंडेशन और होप के संयुक्त तत्वावधान में लोहरदगा जिले के सेन्हा प्रखंड के बरही टंगरा टोली और कुंदगडी गांव, किस्को प्रखंड के सेमरडीह बिरहोर बस्ती, लोहरदगा प्रखंड के खखपरता गांव और हेंदलासो हरिहरपुर गांव में कुल 50 जरूरतमंद बच्चों को चिन्हित कर सोलर लालटेन का वितरण किया गया। यह दूध बिस्किट परियोजना के तहत लोहरदगा जिला में जीव दया फाउंडेशन और होप के संयुक्त प्रयास से मार्च 2024 से शुरु की गई एक अनूठी और सकारात्मक पहल है। इसके तहत कुल 125 बच्चों को चिन्हित कर प्रतिदिन दूध और बिस्किट और स्कूल पूर्व शिक्षा दिया जाता है। समय-समय पर टी-शर्ट, कपड़ा, जुता, मोजा, शिक्षण सामग्री, सूखा राशन, सोलर लालटेन आदि चिन्हित किये गए बच्चों को दिया जाता है। उसी पहल के अंतर्गत आज इन पांच जगहों में 50 बच्चों के बीच ...