मुजफ्फरपुर, अगस्त 18 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू के दीक्षांत समारोह को स्कूली छात्र भी देखेंगे। 50 स्कूली छात्रों को दीक्षांत समारोह में शामिल किया जायेगा, ताकि वे आगे की पढ़ाई के लिए प्रोत्साहित हो सकें। बीआरएबीयू में पहलीबार स्कूली छात्रों को दीक्षांत समारोह में शामिल किया जा रहा है। समारोह की तैयारियां विवि में तेज हो गई हैं। इसकी सफलता के लिए कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय और उनकी टीम ने सोमवार के ऑडिटोरियम का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी तैयारियां समय पर पूरी कर लेने का निर्देश दिया। समारोह में कौन किस तरफ बैठेगा, इसकी भी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। आडिटोरियम में होने वाले इस दीक्षांत में 680 लोग शामिल होंगे। दाईं तरफ शिक्षक और कर्मचारी बैठेंगे। बीच में सिंडिकेट और सीनेट सदस्य बैठेंगे। सामने सोफा लगा रहेगा, जहां विशिष्ठ अत...