औरैया, दिसम्बर 17 -- औरैया, संवाददाता। शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद 50 सैय्या जिला अस्पताल में कर्मचारियों और चिकित्सकों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराने की व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो गई है। अस्पताल में लेट-लतीफ आने वाले चिकित्सकों, स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों की मनमानी पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से लगाई गई बायोमेट्रिक मशीन साल भर भी नहीं चल सकी और अब कबाड़ में तब्दील हो चुकी है। इसके चलते अस्पताल में आने-जाने का कोई निश्चित समय नहीं रह गया है और कर्मचारी फिर पुराने ढर्रे पर लौट आए हैं। जानकारी के अनुसार शासन के फरमान के बाद 50 सैय्या जिला अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन लगाई गई थी, ताकि सभी कर्मचारियों की उपस्थिति ऑनलाइन दर्ज हो सके और कार्य संस्कृति में सुधार आए। शुरुआत में कुछ दिनों तक मशीन से उपस्थिति दर्ज की गई, लेकिन बाद में तकनीक...