नई दिल्ली, जुलाई 11 -- Amazon Prime Day Sale 2025 live हो चुका है। 12 जुलाई से 14 जुलाई के बीच Amazon पर फर्नीचर, किचन एसेंशियल, फिटनेस अप्लायंसेज, स्किन केयर, बॉडी केयर, क्लॉथिंग सहित तमाम अन्य प्रोडक्ट्स पर 50 से 90% का आकर्षक डिस्काउंट उपलब्ध होगा। इसके साथ ही बैंक ऑफर्स और कैशबैक सहित अट्रैक्टिव EMI ऑप्शंस भी मिलेंगे। जो लोग पहले से प्राइम मेंबर हैं, उनके लिए अन्य एडिशनल डिस्काउंट और बेनिफिट्स भी उपलब्ध है। फेस्टिव सीजन शुरू होने वाला है, आपमें से बहुत सी महिलाएं एथनिक वियर लेने पर विचार कर रही होंगी। तो अब इंतजार खत्म हो चुका है, Amazon Prime Day Sale में ब्रांडेड कुर्ता सेट्स पर 90% तक डिस्काउंट मिल जाएगा, यानी आप इन्हें मार्केट प्राइस से बेहद सस्ते में घर बैठे ऑर्डर कर सकती हैं (AMAZON SAL)। ऐसा मौका बार-बार नहीं आएगा। इससे पहले कि...