नई दिल्ली, जून 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली एयरपोर्ट पर चल रहे रनवे के मरम्मत कार्य का असर लगातार विमान सेवाओं पर देखने को मिल रहा है। रविवार को भी 50 से अधिक विमानों ने देरी से उड़ान भरी। इनमें 20 अंतरराष्ट्रीय उड़ान भी शामिल हैं। वहीं, अलग-अलग कारणों से 12 विमानों की यात्रा रद्द रहीं। इनमें से 10 विमान एयर इंडिया के हैं। दो विमान स्पाइसजेट के हैं, जिन्हें धर्माशाला जाना था, लेकिन वहां मौसम खराब होने के चलते विमानों की यात्रा रद्द कर दी गई। दिल्ली एयरपोर्ट पर रनवे की मरम्मत का कार्य 15 जून से शुरू किया गया था और यह 15 सितंबर तक चलेगा। इसके चलते विमान यात्रियों को एयरपोर्ट पर परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एयरपोर्ट प्रशासन की तरफ से यात्रियों को एयरलाइंस के संपर्क में रहने की सलाह दी गई है। रविवार को एयर इंडिया के विमान क...