अमरोहा, अप्रैल 23 -- निकायों में सीजन की बारिश से पहले जलभराव से निजात के लिए शासन ने 25 अप्रैल तक माइक्रोप्लान तैयार कर 30 मई से पहले नालों की सफाई व पेयजलापूर्ति के इंतजाम दुरुस्त करने का निर्देश दिया है। शासन के निर्देश पर शहर के छोटे-बड़े नालों की सफाई कराने के लिए नगर पालिका अभियान चलाएगी। शहर में पेयजलापूर्ति के इंतजाम भी दुरुस्त किए जाएंगे। बारिश के दौरान होने वाले जलभराव की समस्या से निजात के लिए शासन ने नाले-नालियों की साफ-सफाई के साथ ही पेयजलापूर्ति की व्यवस्था दुरुस्त करने का निकायों को निर्देश दिया है। शासन के निर्देश पर 30 मई से पहले शहर के छोटे-बड़े सभी 50 से ज्यादा नालों की सफाई कराने को पालिका अभियान चलाएगी। इसके लिए माइक्रोप्लान बनाकर नालों की मैकैनिकल व मेनुअल तरीके से सफाई कराने की तैयारी पालिका ने तेज कर दी है। इसमें सभ...