भागलपुर, नवम्बर 20 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता जिला शिक्षा कार्यालय में डीएलएड डिग्री के आधार पर नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों की काउंसिलिंग गुरुवार को हुई। कुल 95 अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग होनी थी, जिसमें 50 से ज्यादा अभ्यर्थी उपस्थित हुई। एक अभ्यर्थी की बॉयोमैट्रिक डिटेल नहीं मिल सका, इस कारण उसकी काउंसिलिंग नहीं हुई है। सुबह शुरू हुई काउंसिलिंग की प्रक्रिया देर रात तक चलती रही। ये शिक्षक प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 के तहत बीपीएससी से चयनित 18 माह की इन सर्विस ट्रेंनिंग लेने वाली डिग्री धारक हैं। डीपीओ स्थापना अमरेंद्र कुमार पांडेय ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से काउंसिलिंग की प्रक्रिया हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...