चंदौली, जून 21 -- चंदौली। जिले में 50 से कम बच्चों की संख्या वाले 96 परिषदीय विद्यालयों को निकट के स्कूलों में समायोजित किया जाएगा। इन स्कूलों में पठन-पाठन कर रहे छात्रों को अच्छे संसाधन वाले स्कूलों में भेजा जाएगा। वहीं खाली विद्यालयों को बाल वाटिका के रूप में संचालित किया जाएगा। इसमें तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को पढ़ाया जाएगा। इसके अलावा उन विद्यालयों को लाइब्रेरी के रूप में भी संचालित किया जा सकता है। जिससे की बच्चों को वहां विभिन्न प्रकार की किताबें पढ़ने का अवसर मिल सके। प्रदेश सरकार परिषदीय विद्यालयों में शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर करने के लिए लगातार सुविधाओं और संसाधानों को बढ़ाने के साथ बदलाव भी कर ही है। इसके तहत आपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों को अपटेड किया जा रहा है। साथ ही विद्यालयों को निपुण कर अच्छी शिक्षा की व्यवस्...